सामग्री पर जाएँ

तराई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तराई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तर ( = नीचे) आई + (प्रत्य॰)]

१. पहाड़ के नीचे की भूमि । पहाड़ के नीचे का वह मैदान जहाँ सीड़ या तरी रहती है । जैसे, नैपाल की तराई ।

२. पहाडी़ की घाटी ।

३. मुँज के मुट्ठे जो छाजन में खपड़ों के नीचे दिए जाते हैं ।

तराई † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तारा] तारा । नक्षत्र ।

तराई † ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तराई] छोटा ताल । तलैया ।