सामग्री पर जाएँ

तरारा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तरारा ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰ या अनु॰?]

१. उछाल । छलाँग । कुलाँच । क्रि॰ प्र॰ —भरना ।—मारना । मुहा॰—तरारा भरना = जल्दी जल्दी काम करना । फर्राटे के साथ काम करना । तरारा मारना = डींग हाँकना । बढ़ बढ़कर बातें करना ।

२. पानी की धार जो बराबर किसी वस्तु पर गिरे ।

तरारा पु ^२ वि॰ [फा़॰ तर + हिं॰ आरा (प्रत्य॰)] गीला । सजल । आर्द्र । उ॰—आए जब सोहन रँग भरे । क्यों मो नैन तरारे करे ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ १५२ ।