तरावट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तरावट संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ तर + हीं॰ आवट (प्रत्य॰)]
१. गीला- पन । नमी ।
२. ठंढक । शीतलता । जैसे,—सीर पर पानी पड़ने से तरावट आ गई । क्रि॰ प्र॰—आना ।
३. क्लांत चित्त को स्वस्थ करनेवाला शीतल पदार्थ । शरीर की गरमी शांत करनेवाला आहार आदि ।
४. स्निग्ध भोजन । जैस, घी, दूध आदि ।