सामग्री पर जाएँ

तर्क

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. तर्क, वितर्क, युक्ति, उपपत्ति, शास्त्रार्थ, तर्क-वितर्क

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तर्क के समय क्षोभ के कारण प्रतिज्ञा, हेतु और उदाहरण आदि को यथाक्रम न कहकर अंडबंड कह जाने का दोष ।

४. कमसिन [को॰] ।

तर्क ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी वस्तु के विषय में आज्ञात त्तव को कारणोपपत्ति द्वारा निश्चित करनेवाली उक्ति या विचार । है तुपुर्ण युक्ति । विवेचना । दलील ।

तर्क ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. त्याग । छोड़ना ।

२. छूटना । क्रि॰ प्र॰—करना । यौ॰— तर्केअदब = अशिष्टता । असभ्यता । तर्केदुनिया= साधु या फकीर हो जाना ।