सामग्री पर जाएँ

तर्जनी

विक्षनरी से
तर्जनी उँगली

संज्ञा स्त्रीलिंग

  1. अँगूठे के सबसे पास की उँगली।
  2. सूचक उँगली
  3. इसे प्रदर्शनी भी कहते हैं।

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

  • इंडेक्स फिंगर (INDEX finger) - अंग्रेजी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तर्जनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अँगूठे के पास की उँगली । अँगूठे और मध्यमा के बीच की उँगली । प्रदेशिनी । उ॰— इहाँ कुम्हड़ वतिया गोत बाहीं । जे तर्जनी देखि मरि जाहीं ।—तुलसी (शब्द॰) । विशेष— इसी उँगली से किसी पस्तु की ओर दिखाते या इशारा करते हैं ।