तलबाना संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ तलबानह] १. वह खर्च जो गवाहों को तलब करने के लिये टिकट के रूप में अदालत में दाखिल किया जाता है । २. वह खर्च जो मालगुजारी समय पर न जमा करने पर जमींदार से दंड के रूप में लिया जाता है ।