तलाव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तलाव † संज्ञा पुं॰ [सं॰ तडाग > प्रा॰ तलाअ > तलाव>तलाव, या सं॰ तल्ल] वह लंबा चौड़ा गड्डा जिसमें सामान्यतः बरसात का पानी जमा रहता है । ताल । तालाब । पोखरा । उ॰— सिमिटि सिमिटि जल भरइ तलावा । जिमि सदगुण सज्जन पहँ आवा ।—तुलसी (शब्द॰) । मुहा॰—तलाव जाना = शौच जाना । पाखाने जाना ।
तलाव † ^२ वि॰ [हिं॰ तलना] तला हुआ । जैसे, तलाव हींग ।
तलाव ^३ संज्ञा पुं॰ तलने का क्रिया या भाव ।