तहकीकात
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तहकीकात संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तहकी़का़त, तहकी़क़ का बहु व॰] किसी विषय या घटना की ठीक ठीक बातों की कोज । अनुसंधान । अन्वेषण । जाँच । जैसे, किसी मामले की तहकीकात, किसी इल्म की तहकीकात । मुहा॰—तहकीकात आना = किसी घटना या मामले के संबंध में पुलिस के अफसर का पता लगाने के लिये आना ।