तहरीर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तहरीर संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. लिखावठ । लेख ।

२. लेखशैली । जैसे,— उनकी तहरीर बड़ी जबरदस्त होती है ।

३. लिखी हुई बात । लिखा हुआ मजमून ।

४. लिखा हुआ प्रमाणपत्र । लेखबद्ध प्रमाण ।

५. लिखने की उजरत । लिखाई । लिखने का मिहन- ताना । जैसे,—इसमें (१) तहरीर लगेगी ।

६. गेरू की कच्ची छपाई जो कपड़ों पर होता है । कट्टर की डटाई । (छीपी) ।