ताईद
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ताईद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. पक्षपात । तरफदारी ।
२. अनुमोदन । समर्थन । पुष्टि । उ॰—आखिर मिरजा साहब झूठ क्यों बोलते और मुंशी अख्तर साहब इनकी ताईद क्यों करते ?— सेर॰, पृ॰ १२ । क्रि॰ प्र॰—कतरना ।—होना ।
ताईद † ^२ संज्ञा पुं॰
१. सहायक कर्मचारी । नायब ।
२. किसी कर्मचारी के साथ काम सीखने के लिये उम्मेदवार की तरह काम करनेवाला व्यक्ति ।