तातार
दिखावट
संज्ञा
... देश/राज्य/प्रांत की भाषा
अनुवाद
Translations
यह भी देखिए
- तातार भाषा (विकिपीडिया)
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
तातार संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] अध्य एशिया का एक देश । विशेष— हिंदुस्तान और फारस के उत्तर कैस्पियन सागर से लेकर चीन के उत्तर प्रांत तक तातार देश कहलाता है । हिमालय के उत्तर लद्दाख, यारकंद, खुतन, बुखारा, तिब्बत आदि के निवासी तातारी कहलाते हैं । साधारणतः समस्त तुर्क या मोगल तातारी कहलाते हैं ।