तानाशाह
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तानाशाह संज्ञा पुं॰ [फा़॰]
१. अब्बुलहमन बादशाह का दूसरा नाम । यह बादशाह स्वेच्छाचारी था ।
२. ऐसा शासक जो मनमाने ढंग से शासन करता हो और शासितों के हित का ध्यान न रखता हो । निरंकुश शासक ।
३. स्वेच्छारी व्यक्ति । मनमाने ढंग से और जोर जबर्दस्ती काम करनेवाला आदमी ।