सामग्री पर जाएँ

तापक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तापक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ताप उत्पन्न करनेवाला । उ॰— तापक जो रवि सोषत है नित कंज ज्यूँ ताहि देख्यां विकसाहीं ।— राम॰ धर्म॰, पृ॰ ६२ ।

२. रजोगुण । विशेष— रजोगुण ही ताप या दुःख का प्रतिकारण माना जाता है ।

३. ज्वर । बुखार ।