तापस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तापस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ तापसी]
१. तप करनेवाला । तपस्वी । उ॰— सखी ! कुमार तापस कहते हैं कि आतिथ्य स्वीकार करना होगा ।— भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ६८४ ।
२. तमाल । तेजपत्ता ।
३. दमनक । दौना नामक पौधा ।
४. एक प्रकार की ईख ।
५. बक । बगला ।
तापस ^२ वि॰ तपस्या या तपस्वी से संबंधित ।