ताप्ती
दिखावट
संज्ञा
[सम्पादित करें]ताप्ती 1. मध्य भारत की एक प्रमुख नदी जो अरब सागर में मिलती है।
- उदाहरण: ताप्ती नदी का उद्गम सतपुड़ा पर्वत से होता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]ताप्ती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तापती] दे॰ 'तापती' ।
ताप्ती ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'ताफ्ता' ।