ताब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ताब संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. ताप । गरमी ।

२. चमक । आभा । दीप्ति ।

३. शक्ति । सामर्थ्य । हिम्मत । मजाल । जैसे,— उनकी क्या ताब कि आपके सामने कुछ बोलें ?

४. सहन करने की शक्ति । मन को वश में रखने की सामर्थ्य । धैर्य । जैसे,— अब इतनी ताब नहीं है कि दो घड़ी ठहर जायँ ।