तामजान

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तामजान संज्ञा पुं॰ [हिं॰ थामना + सं॰ यान (= सवारी)] एक प्रकार की छोटी खुली पालकी । एक हलकी सवार जो काठ की लंबी कुरसी के आकार की होती है और जिसे कहार उठाकर ले चलते हैं ।