सामग्री पर जाएँ

ताम्रपर्णी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ताम्रपर्णी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बावली । तालाब ।

२. दक्षिण देश को एक छोटी नदी जो मदरास प्रांत के तिनवल्ली जिले से होकर बहती है । विशेष— इसकी लंबाई ७० मील के लगभग है । रामायण, महाभारत तथा मुख्य मुख्य पुराणों में इस नदी का नाम आया है । अशोक के एक शिलालेख में भी इस नदी का उल्लेख है । टालसी आदि विदेशी लेखकों ने भी इसकी चर्चा की है ।