सामग्री पर जाएँ

तारण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तारण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. (दूसरे को) पार करने का काम । पार उतारने की क्रिया ।

२. उद्धार । निस्तार ।

३. उद्धार करने या तारनेवाला व्यक्ति ।

४. विष्णु ।

५. साठ संवत्सरों में से एक ।

६. शिव (को॰) ।

७. नाव । नौका (को॰) ।

८. विजय (को॰) ।

तारण ^२ वि॰

१. उद्धार करनेवाला । पार करनेवाला ।

२. पार करानेवाला । यौ॰—तारण तिरण = पार उतारनेवाला । उ॰—तारण तिरण जवै लग कहिए ।—कबीर ग्रं॰, पृ॰ १०५ ।