तारतम्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तारतम्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ तारताम्यिक]

१. न्यूनाधिक्य । परस्पर न्यूनाधिक्य का संबंध । एक दूसरे से कमी बेशी का हिसाब ।

२. उत्तरोत्तर न्यूनाधिक्य के अनुसार व्यवस्था । कमी बेशी के हिसाब से तरतीब ।

३. दो या कई वस्तुओं में परस्पर न्यूनाधिक्य आदि संबंध का विचार । गुण, परिमाण आदि का परस्पर मिलान ।