तारीफ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तारीफ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तारीफ़]
१. लक्षण । परिभाषा ।
२. वर्णन । विवरण ।
३. बखान । प्रशंसा । श्लाघा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।
४. प्रशंसा की बात । विशेषता । गुण । सिफत । जैसे,—यही तो इस दवा में तारीफ है कि जरा भी नहीं लगती । मुहा॰—तारीफ के पुल बाँधना = बहुत अधिक प्रशंसा करना । अतिरंजित प्रशंसा करना । उ॰—मुबारक कदम ने तो तारीफ के पुल ही बांध दिए ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ ३५ ।