तालिका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तालिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. ताली । कुंजी ।
२. नत्थी या तागा जिससे भिन्न भिन्न विषयों के तालपत्र या कागज अलग अलग बँधे हों । तालपत्र या कागज का पुलिंदा ।
३. नीचे ऊपर लिखी हुई वस्तुओं का क्रम । नीचे ऊपर लिखे हुए नाम जिनमें अलग अलग चीजें गिनाई गई हों । सुची । फेहरिस्त ।
४. चपत । तमाचा ।
५. ताल मूली । मुसली ।
६. मजीठ ।