सामग्री पर जाएँ

तालीशपत्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तालीशपत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तमाल या तेजपत्ते के जाति का एक पेड़ । विशेष—यह हिमालय पर सिंध से सतलज तक थोड़ा बहुत और उससे पूर्व सिक्किम तक बहुत अधिक होता है । आसाम में खसिया की पहाड़ियों से लेकर बरमा तक इसके पेड़ पाए जाते हैं । इसके पत्ते एक लंबे डंठल के दोनों ओर लगते हैं और तेजपत्ते से वंबे होते हैं । डंठल मे खजूर की तरह चौकोर खाने से होते हैं । इसकी लकड़ी बहुत खरी होती है । पत्ते बाजारों में तालीशपत्र के नाम से बिकते हैं और दवा के काम में आते हैं । वैद्यक में तालीशपत्र मधुर, गरम, कफवातनाशक, तथा गुल्म, क्षय रोग और खाँसी को दूर करनेवलाला माना जाता है । पर्या॰—धात्रीपत्र । शुकोदर । ग्रंथिकापत्र । तुलसीछद । अर्कबंध । पत्राख्य । करिपत्र । करिच्छद । नील । नीलांबर । तालापत्र । तमाह्वय ।

२. दो ढाई हाथ ऊँचा एक पौधा जो उत्तरी भारत, बंगाल तथा समुद्र के किनारे के देशों में होता है । विशेष—यह भूआँवला की जाति का है । इसकी सूखी पत्तियाँ भी दवा के काम में आती है । इसे पनिया आमला भी कहते हैं । इसका पौधा भूआँवले से बड़ा और चिलबिल से मिलता जुलता होता है ।