सामग्री पर जाएँ

तितिक्षा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तितिक्षा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सरदी गरमी आदि सहने की सामर्थ्य । सहिष्णुता ।

२. क्षमा । शांति । उ॰—पावें तुमसे आज शत्रु भी ऐसी शिक्षा, जिसका अथ हो दंड और इति दया तितिक्षा ।—साकेत, पृ॰ ४२२ ।