तिमि

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तिमि ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. समुद्र में रहनेवाला मछली के आकार का एक बड़ा भारी जंतु । विशेष—लोगों का अनुमान है कि यह जंतु ह्वेल है ।

२. समुद्र ।

३. आँख का एक रोग जिसमें रात को सुझाई नहीं पड़ता । रतौंधी ।

४. मछली (को॰) ।

तिमि पु ^२ अव्य॰ [सं॰ तद् + इव = इमि] उस प्रकार । वैसे । उ॰— तिमि तिमि मारवणीतणइ तन तरण पउ थाइ । ढोला॰, दू॰ १२ । विशेष— इसका व्यवहार 'जिमि' के साथ होता है ।