तिमिंगल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तिमिंगल संज्ञा पुं॰ [सं॰ तिम्ङ्गल]
१. समुद्र में रहनेवाला मत्स्य के आकार का एक बड़ा भारी जंतु जो तिमि नामक बडे़ मत्स्य को भी निगल सकता है । बड़ा भारी ह्वैल । उ॰— रत्न सौच के वातायन, जिनमें आता मधु मदिर समीर । टकराती होगी अब उनमें तिमिंगलों की भीड़ अधीर ।— कामायनी, पृ॰१२ ।