सामग्री पर जाएँ

तिरसठ

विक्षनरी से

विशेषण

संज्ञा

संख्या ६३

अनुवाद

यह भी देखिए

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तिरसठ ^१ वि॰ [सं॰ त्रिषष्ठि, प्रा॰ तिसठ्ठि] जो गिनती में साठ में तीन अधिक हो । साठ से तीन ऊपर । उ॰— तिरसठ प्रकार की राग रागिनी छेड़ी ।— कबीर ग्रं॰, पृ॰ ४३ ।

तिरसठ ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह संख्या जो साठ से तीन अधिक हो ।

२. उक्त संख्या को सूचित करनेवाला अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—६३ ।