सामग्री पर जाएँ

तिराना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तिराना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ तिरना]

१. पानी के ऊपर ठहराना ।

२. पानी के ऊपर चलाना । तैराना ।

३. पार करना ।

४. उबारना । तारना । निस्तार करना ।

तिराना पु ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ तिरना] पानी के ऊपर रहना । उतराना । — उ॰— पानी पत्थर आज तिराना ।— घट॰, पृ॰ २३३ ।

तिराना ^३ क्रि॰ अ॰ [सं॰ तीर से नामिक धातु] तीर पर या किनारे आ जाना ।