तिलंगा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तिलंगा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ तिलंगाना, सं॰ तैलङ्ग]

१. अंगरेजी फौज का देशी सिपाही । विशेष— पहले पहल ईस्ठ इंडिया कंपनी ने मदरास में किला बनाकर वहाँ के तिलंगियों को अपनी सैन में भरती किया था । इससे अँगरेजी फौज के देशी सिपाही मात्र तिलंगे कहे जाने लगे ।

२. सिपाही । सैनिक ।

तिलंगा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ तीन + लंग] एक प्रकार का कनकौवा ।

तिलंगा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] [स्त्री॰ तिलंगी] आग का बड़ा कण । बड़ी चिनगारी ।