तिहाई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तिहाई ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ त्रि + भाग]
१. तृतीयांश । तीसरा भाग । तीसरा हिस्सा ।
तिहाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ खेत की उपज । फसल । (पहले खेत की उपज का तृतीयांश काश्तकार लेता था, इसी से यह नाम पड़ा) । उ॰—नई तिहाई के अँखुआ खेतन ज्यौं ऊगत ।—प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ ४४ । मुहा॰—तिहाई काटना = फसल काटना । तिहाई मारी जाना = फसल का न उपजना ।