तीजा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तीजा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰तीज] मुसलमानों में किसी के मरने के दिन से तीसरा दिन । विशेष—इस दिन मृतक के संबंधी गरीबों को रोटियाँ बाँटते और कुछ पाठ करते हैं ।

तीजा ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ तीजी] तीसरा । तृतीय । उ॰—के दिन सिरजे सो सही, तीजा कोई नाहिं ।—रज्जब॰, पृ॰ ३ ।