तीसी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तीसी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अलसी] अलसी नामक तेलहन । वि॰ दे॰ 'अलसी' ।
तीसी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तीस + ई (प्रत्य॰)]
१. फल आदि गनने का एक मान जो तीस गहियों अर्थात् एक सौ पचास का होता है ।
२. एक प्रकार की छेनी जिससे लोहे की थालियों आदि पर नकाशी करते हैं ।