तुंबा संज्ञा पुं॰ [सं॰ तुम्बा] [स्त्री॰ अल्पा॰ तुंबी] १. कड़ुआ कद्दू । गोल कड़आ घीया । २. कड़ुए कददू की खोपड़ी का पात्र । ३. एक प्रकार का जंगली धान जो नदियों या तालों के किनारे आपसे आप होतो है । ४. दुधार गाय (को॰) । ५. दूध का बर्तन (को॰) ।