सामग्री पर जाएँ

तुक्का

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तुक्का संज्ञा पुं॰ [फा़॰ तुक्कह्]

१. वह तीर जिसमें गाँसी के स्थान पर घुंड़ी सी बनी होती है ।

२. टीला । छोटी पहाड़ी । टेकरी ।

३. सीधी खड़ी वस्तु । मुहा॰—तुक्का सा = सीधा उठा हुआ । ऊपर उठा हुआ । जैसे,—जब देखो तब रास्ते में तुक्का सी बैठी रहती है ।