तुतलाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तुतलाना क्रि॰ अ॰ [सं॰त्रुट ( = टूटना) या अनु॰] शब्दों और वर्णो का अस्पष्ट उच्चारण करना । रुक रुककर टूटे फूटे शब्द बोलना । साफ न बोलना । शब्द बोलने में वर्ण ठीक ठीक मुँह से न निकलाना ।,जैसे,—बच्चों का तुतलाना बहुत प्यारा लगता है । उ॰—लागति अनूठी मीठी बानी तुतलान की ।—शकुंतला॰, पृ॰ १४० ।