तुमुल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तुमुल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेना का कोलाहल । सेना की धूम । लड़ाई की हलचल ।

२. सेना की बिड़ंत । गहरी मुठभेड़ ।

३. बहेड़े का पेड़ ।

तुमुल ^२ वि॰ [सं॰]

१. हलचल उत्पन्न करनेवाला ।

२. शोरगुल से युक्त ।

३. भयंकर । तीव्र । उ॰—सँग दादुर झींगुर रुदन धुनि मिलि स्वर तुमुल मचावहीं ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २९८ ।

४. अनेक ध्वनियों के मेद से ध्वनित (को॰) ।

५. क्ष्रुब्ध (को॰) ।

६. घबराया हुआ । व्यग्र (को॰) ।