सामग्री पर जाएँ

तुरुप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तुरुप ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ ट्रंप] ताश का खेल जिसमें कोई एक रंग प्रधान मान लिया जाता है । इस रंग का छोटे से छोटा पत्ता दूसरे रंग कै बड़े से बड़े पत्ते को मार सकता है ।

तुरुप ^२ पुं॰ [अं॰ ट्रूप ( = सेना)]

१. सवारों का रिसाला ।

२. सेना का एक खंड । रिसाला ।

तुरुप ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'तुरपन' । उ॰—कसमसे कसे उकसेऊ से उरोजन पै उपटति कंचुकी की तुरुप तिरीछी वेख ।— पजनेस॰, पृ॰ ४ ।