तुरुष्क
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तुरुष्क संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. तुर्क जाति । तुर्किस्तान का रहनेवाला मनुष्य । विशेष—भागवत, विष्णुपुराणा आदि में तुरुष्क जाति का नाम आया है जिससे अभिप्राय हिमालय के उत्तर पश्चिम के निवासियों ही से जान पड़ता है । उक्त पुराणों में तुरुष्क राजगण के पृथ्वी भोग करने का उल्लेख हैं । कथासरित्सागर और राजतरंगिणी में भी इस बात का वल्लेख है ।
२. वह देश जहाँ तुरुष्क जाति रहती हो । तुर्किस्तान ।
३. एक गंधद्रव्य । लोबान ।
४. तुर्किस्तान का घोड़ा ।