तुलनात्मक
दिखावट
हिन्दी
[सम्पादन]व्युत्पत्ति
[सम्पादन]तुलना (tulnā) + -आत्मक (-ātmak)
विशेषण
[सम्पादन]तुलनात्मक (tulnātmak)
अनुवाद
[सम्पादन]प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तुलनात्मक वि॰ [सं॰] तुलना विषयक । जिसमें दो वस्तुओं की समानता दिखाई जाय । उ॰—मानस, मानुषी, विकासशास्त्र हैं तुलनात्मक, सापेक्ष ज्ञान ।—युगांत, पृ॰ ६० ।