सामग्री पर जाएँ

तुष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तुष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अन्न के ऊपर का छिलका । भूसी ।—उ॰— आनँदघन, इनकों सिख ऐसें तुष लै फटके ।—घनानंद, पृ॰ ५४३ ।

२. अँडे के ऊपर का छिलका ।

३. बहेड़े का पेड़ ।