तूरान

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तूरान संज्ञा पुं॰ [फा़॰] फारस के उत्तरपूर्व पड़नेवाला मध्य एशिया का सारा भूभाग जो तुर्क, तातारी, मुगल आदि जातियों का निवासस्थान है । हिमालय के उत्तर अल्टाई पर्वत का प्रदेश । विशेष—फारस या ईरानवालों का तूरानियों के साथ बहुर्त प्राचीन काल से झगडा़ चला आता था । यह तूरानी जाति वही थी जिसे भारतवासी शक कहते थे । अफरासियाब नामक तूरानी बादशाह से ईरानियों का युद्ध होना प्रसिद्ध है । प्राचीन तूरानी अग्नि की उपासना करते थे और पशुओं की बलि चढा़ते थे । ये आर्यो की अपेक्षा असभ्य थे । इनके उत्पातों से एक बार सारा युरोप और एशिया तंग था । चंगेज खाँ, तैमूर, उसमान आदि इसी तू रानी जाति के अंतर्गत थे ।