सामग्री पर जाएँ

तृतीया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तृतीया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. प्रत्येक पक्ष का तीसरा दिन । तीज ।

२. व्याकरण में करण कारक ।

तृतीया तत्पुरुष संज्ञा पुं॰ [सं॰] तत्पुरुष समास का एक भेद ।

तृतीया नायिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तृतीया + नायिका] नायिका भेद के अनुसार अधमा या सामान्या नायिका । दे॰ 'नायिका' । उ॰—वास्तव में पश्चिमीय सभ्यता अभी बाला और तृतीया नायिका वा वेश्या—वृत्ति—धारणी है ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २५९ ।