सामग्री पर जाएँ

तेजवान

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तेजवान वि॰ [सं॰ तेजोवान्] [वि॰ स्त्री॰ तेजवती]

१. जिसमें तेज हो । तेजस्वी । उ॰—मघवा मही मैं तेजवान सिवराज वीर, कोटि करि सकल सपच्छ किए सैल है ।—भूषण ग्रं॰, पृ॰ ४६ ।

२. वीर्यवान ।

३. बली । ताकतवाला ।

४. कांतिमान् । चमकीला ।