तोहमत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तोहमत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] मिथ्या अभियोग । वृथा लगाया हुआ दोष । झूठा कलंक । क्रि॰ प्र॰—जोड़ना ।—देना ।—धरना ।—लगाना ।—लेना । मुहा॰—तोहमत का घर या हट्टी = वह कार्य या स्थान जिसमें वृथा कलंक लगने की संभावना हो ।