तौल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तौल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तराजू ।

२. तुला रशि ।

तौल ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. किसी पदार्थ के गुरुत्व का परिमाण । भार का मान । वजन । दे॰ 'गुरुत्व' । विशेष—भारत की प्रधान तौल ये हैं— ४ छटाँक = १ पाव १६ छटाँक = १सेर ५सेर = १ पंसेरी ८ पंसेरी या४० सेर =

१. मन इनसे अन्न, तरकारी आदि भारी और अधिक मान में होने— वाली चीजें तौली जाती हैं । हलकी और थोड़ी चीजें तौलने के लिये इससे छोटी तौल यह है— ८ चावल = १ रत्ती ८ रत्ती = १ माशा १२ माशा = १ तोला ५ तोला = १ छटाँक उपर्युक्त तौलों का प्रचलन अब बंद हो गया है । अब तौल दाशमिक प्रणाली पर चल रही है, जिसमें वजन क्विंटल, किलो अथवा ग्रामों में किया जाता है । इसमें सबसे अधिक वजन की तौल क्विंटल है और सबसे कम वजन की तौल मिलीग्राम ।

२. तौलने की क्रिया या भाव ।