सामग्री पर जाएँ

त्राण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

त्राण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रक्षा । बचाव । हिफाजन ।

२. रक्षा का साधन । कवच । विशेष— इस अर्थ में इसका व्यवहार यौगिक शब्दों के अंत में होता है ।जैसे, पादत्राण, अंगत्राण ।

३. त्रायमाण लता ।

त्राण ^२ वि॰ जिसकी रक्षा की कई हो । रक्षित [को॰] ।