सामग्री पर जाएँ

त्रिगुण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

त्रिगुण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] सत्व, रज, और तम इन तीनों गुणों ।

त्रिगुण ^२ वि॰ [सं॰]

१. तीन गुना । तिगुना ।

२. तीन धागोंवाला । जिसमें तीन धागे हों (को॰) ।

३. सत, रज, तम इन तीन गुणोंवाला (को॰) ।

त्रिगुण ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दुर्गा ।

२. माया । तंत्र में एक प्रसिद्ध बीज ।