त्रिदंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ त्रिदण्ड] १. संन्यास आश्रम का चिह्न, बाँस का एक डंडा जिसके सिरे पर दो छोटी छोटी लकड़ियाँ बँधी होती हैं । २. मन, वचन और कर्म का संयम (को॰) । ३. दे॰ 'त्रिदंडी' (को॰) ।