त्रिशिर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

त्रिशिर संज्ञा पुं॰ [सं॰ त्रिशिरस्]

१. रावण का एक भाई जो खर- दूषण के साथ दंडक वन में रहा करता था ।

२. कुबेर ।

३. एक राक्षास जिसका उल्लेख महाभारत में है ।

४. त्वष्टा प्रजा- पति के पुत्र का नाम । हरिवंश के अनुसार ज्वरपुरुष । विशेष—इसे दानवों के राजा बाण की सहायता के लिये महादेव जो ने उत्पन्न किया था और जिसके तीन सिर, तीन पैर, छह हाथ और नौ आँखे थीं ।