थपुआ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]थपुआ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ थपना (= पीटना)] छापन का वह खपड़ा जो चौड़ा, चौरस और चिपटा हो । अर्थात् नाली के आकार का न हो जैसी की नरिया होती है । विशेष— खपरैल में प्रायः थपुआ और नरिया दोनों का मेल होता है । दो थपुओं के जोड़ के ऊपर नरिया औंधी करके रखी जाती है ।